जनता से विचार-विमर्श से नीति निर्धारण व उनके कार्यान्वयन के संबंध में व्यवस्था का विवरण।

Right to information act

नीति निर्धारण या उन पर कार्यान्वयन के लिए क्या जन साधारण से विचार-विमर्श की कोई व्यवस्था है तो उसका विवरण

नीति निर्धारण तथा उसके कार्यान्वयन के सम्बन्ध में आम जनता से विचार-विमर्श की कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं है। वाणिज्यिक आधार पर एक कारोबारी संगठन होने के नाते दुर्गापुर इस्पात कारखाने को इस संबंध में जनता से विचार-विमर्श करने की आवश्यकता नहीं है।

परन्तु, जनता से संबंधित उपायों के संबंध में जनता के प्रतिनिधियों, जिनमें विधान सभा सदस्य व लोक सभा सदस्य शामिल हैं, से अनौपचारिक तौर पर बातचीत की जाती है तथा उस जनता की राय पता लगाई जाती है जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं। 

स्थानीय जन सम्पर्क माध्यमों तथा प्रबन्धन के साथ आपसी विचार-विमर्श, विशेष रूप से जन संपर्क विभाग की संचार शाखा के साथ दुर्गापुर नगरी के निवासियों के विचारों पर ध्यान दिया जाता है तथा यह सुनिश्चित किया जाता है कि योजनाएं बनाते व उन पर अमल करते समय आम राय को सामने रखा जाए।