सेल ने अपने कारखानों, यूनिटों तथा आस-पास के इलाकों में अनेक कार्य तो किए ही हैं, इनके साथ ही विशेष क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भी सतत व अनवरत प्रयास किए गए हैं। सेल ने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा, शिक्षा, महिला उत्थान के साथ-साथ पेयजल उपलब्द्ध कराने और सहायक उद्योगों के विकास के लिए भी प्रभावी कदम उठाए हैं। कंपनी के कारखानों और यूनिटों ने स्वास्थ्य तथा चिकित्सा कल्याण, शिक्षा, जल, साफ-सफाई, बिजली और सड़क, महिला सशक्तिकरण, खेल-कूद, संस्कृति आदि अनेक विकास क्षेत्रों में कार्य किया है तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास में अमूल्य योगदान दिया है।
छोटे और स्थानीय उद्यमियों, गैर-सरकारी संगठनों, राज्य और केन्द्रीय सरकार के साथ मिल कर सेल ने सुनिश्चित किया है कि उसकी गतिविधियों का लाभ केवल कागजों में न रह कर छोटे से छोटे व्यक्ति तक पहुंचे। कारखानों/यूनिटों के 16 किमी॰ व्यास के क्षेत्र में आस-पास के क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाएँ चलाई जा रही हैं। अनेक सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षणों में सेल के प्रयासों से प्राप्त व्यापक लाभ सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त राज्य तथा जिला प्रशासन और स्थानीय पंचायतों, सामाजिक संगठनों तथा जन प्रतिनिधियों से निकट सहयोग से प्रत्येक कारखाने द्वारा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। सभी कारखाने/यूनिटें, सड़क मार्ग, पुलों/पुलियाओं के निर्माण, बेहतर जल स्रोतों तक पहुँच आदि के क्षेत्र में नई परियोजनाएं शुरू कर विशेष प्रयास कर रहे हैं।