सूचना का अधिकार अधिनियम - अदायगी
सेल के विभिन्न कारखानों/यूनिटों में सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना प्राप्त करने के लिए फीस की अदायगी का तरीका
निगमित कार्यालय, नई दिल्ली
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड को नई दिल्ली में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर अथवा कार्यालय में नकदी काउन्टर में नकद जमा ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक/इण्डियन पोस्टल आर्डर निगमित कार्यालय में जन सूचना अधिकारी/सहायक जन सूचना अधिकारी को भेजे जाएं।
भिलाई इस्पात कारखाना (बीएसपी)
सेल, बीएसपी को भिलाई में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल आर्डर अथवा बीएसपी कार्यालय में नकदी काउन्टर में नकद जमा ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक/इण्डियन पोस्टल आर्डर बीएसपी में जन सूचना अधिकारी अधिकारी को भेजे जाएं।
राउरकेला इस्पात कारखाना (आरएसपी)
सेल, राउरकेला इस्पात कारखाने को राउरकेला में देय (राउरकेला में प्रवेश सार्वजनिक गोपनीयता अधिनियम के अन्तर्गत निषिद्ध है, अतः जनता अनुमति के बिना प्रवेश नहीं कर सकती) रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल आर्डर अथवा कार्यालय में नकदी काउन्टर में नकद जमा/ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक/इण्डियन पोस्टल ऑर्डर आरएसपी में जन सूचना अधिकारी/सहायक जन सूचना अधिकारी को भेजे जाएं।
बोकारो इस्पात कारखाना (बीएसएल)
स्टील अथारिटी आफ इण्डिया लिमिटेड, बोकारो इस्पात कारखाना को बोकारो इस्पात नगर में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल आर्डर। यदि नकद अदायगी करना चाहें तो नकदी सेल, बीएसएल कार्यालय में नकदी काउन्टर में नकद जमा ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक/इण्डियन पोस्टल ऑर्डर बीएसएल कार्यालय में जन सूचना अधिकारी को भेजे जाएं।
दुर्गापुर इस्पात कारखाना (डीएसपी)
सेल खाता डीएसपी को दुर्गापुर में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर अथवा डीएसपी में नकदी कार्यालय में नकदी काउन्टर में नकद जमा ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक/इण्डियन पोस्टल आर्डर डीएसपी कार्यालय में जन सूचना अधिकारी/सहायक जन सूचना अधिकारी को भेजे जाएं।
इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड-इस्को इस्पात कारखाना को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (एसबीआई) बर्नपुर शाखा में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टलऑर्डर ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक/इण्डियन पोस्टल ऑर्डर आईएसपी में जन सूचना अधिकारी/सहायक जन सूचना अधिकारी को भेजे जाएं।
मिश्र इस्पात कारखाना (एएसपी)
सेल खाता एएसपी को दुर्गापुर में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर एएसपी में जन सूचना अधिकारी को भेजे जाएं।
केन्द्रीय विपणन संगठन (सीएमओ)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड, कोलकाता को कोलकाता में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डिया पोस्टल ऑर्डर, जन सूचना अधिकारी सीएमओ को भेजें।
कच्चा माल डिविजन (आरएमडी)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड - रॉ मैटिरियल डिवीजन को कोलकाता में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डिया पोस्टल ऑर्डर, जन सूचना अधिकारी आरएमडी को भेजें।
विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट (वीआईएसएल)
सेल-वीआईएसएल को भद्रावती (कर्नाटक) में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डिया पोस्टल ऑर्डर, जन सूचना अधिकारी वीआईएसएल को भेजें।
महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट लिमिटेड (एमईएल)
महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट लिमिटेड के नाम रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डिया पोस्टल ऑर्डर, कस्तूरबा रोड, चन्द्रपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की मुख्य शाखा में देय एमईएल जन सूचना अधिकारी को भेजें।
सेलम इस्पात कारखाना (एसएसपी)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड, सेलम स्टील प्लांट को सेलम में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक जन सूचना अधिकारी एसएसपी को भेजें।
लोहे तथा इस्पात के लिए अनुसंधान एवं विकास केन्द्र (आरडीसीआईएस)
सेल आर एण्ड डी आरगनाइजेशन को रांची में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर जन सूचना अधिकारी, आरडीसीआईएस को भेजें।
इंजीनियरी एवं टेक्नोलॉजी केन्द्र (सीईटी)
सेल आर एण्ड डी ऑरगनाइजेशन को रांची में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर जन सूचना अधिकारी सीईटी को भेजें।
पर्यावरण प्रबन्धन डिवीजन (इएमडी)
'एन्वायरमेंट मेनेजमेंट डिवीजन' सेल को कोलकाता में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर जन सूचना अधिकारी इएमडी को भेजें।
विकास डिवीजन (जीडी)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड खाता ग्रोथ डिवीजन में कोलकाता में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर जन सूचना अधिकारी जीडी को भेजें।
प्रबन्ध प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई)
सेल-आर एण्ड डी आरगनाइजेशन को रांची में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर जन सूचना अधिकारी एमटीआई को भेजें।
केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संगठन (सीसीएसओ)
सेल खाता सीसीएसओ, धनबाद को धनबाद में देय रेखांकित डिमाण्ड ड्राफ्ट या बैंकर्स चैक या इण्डियन पोस्टल ऑर्डर जन सूचना अधिकारी सीसीएसओ को भेजें।