दो अथवा दो से अधिक व्यक्तियों की ऐसी संस्थाएं] मण्डल] परिषदें] समितियां जो इसे परामर्श देने के लिए गठित की गई हों और क्या इन मण्डलों] परिषदों] समितियों तथा अन्य संस्थाओं में जनता भाग ले सकती है या इनकी बैठकों के संक्षिप्त कार्रवाई विवरण जनता को उपलब्ध हैं
सेट का अपना कोई निदेशक मण्डल नहीं है। यह सेल की एक यूनिट है तथा सेल निदेशक मण्डल के निर्णय इस पर लागू हैं।
सेट के आन्तरिक कार्यों के लिए निम्न समितियां कार्य कर रही हैं:-
- सेट की गुणवत्ता प्रबन्धन प्रणाली के लिए कार्य समिति: यह कार्य समिति सेट में गुणवत्ता प्रबन्धन प्रणाली में निरन्तर सुधार व रखरखाव] प्रतिस्थापन] कार्यान्वयन के लिए शीर्ष संस्था के रूप में गठित की गई है। समिति के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक हैं।
- कार्य ठेकों के लिए जांच समिति: यह समिति वार्षिक रखरखाव/सेवा ठेकों के लिए विभिन्न पक्षों द्वारा प्रस्तुत निविदाओं की जांच के वास्ते गठित की गई है। आमतौर पर अतिरिक्त निदेशक इस समिति के अध्यक्ष होते हैं।
- खरीद मामलों की जांच समिति: यह समिति विभिन्न पक्षों द्वारा कार्यालय उपस्कर के लिए प्रस्तुत निविदाओं की जांच के लिए गठित की जाती है। आमतौर पर अतिरिक्त निदेशक इसके अध्यक्ष होते हैं।
- राजभाषा समिति: (राजभाषा कार्यान्वयन समिति) यह समिति सेट के कार्यालयों में हिन्दी का प्रचार- प्रसार बढ़ाने के लिए है। इसके अध्यक्ष कार्यकारी निदेशक हैं।
- प्रशिक्षण सलाहकार समिति: यह समिति प्रशिक्षण योजना को स्वीकृति प्रदान करने तथा प्रशिक्षण योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए गठित की गई है तथा कार्यकारी निदेशक इसके अध्यक्ष हैं।
- सुरक्षा व अग्नि रोकथाम के लिए स्थायी समिति: यह समिति सेट के कार्यालयों का अग्नि रोकथाम के उद्देश्य से निरीक्षण करती है तथा भूल सुधारने/रोकथाम के उपायों के बारे में सलाह देती है।