भिलाई इस्पात कारखाने के संगठन, कार्य और कर्तव्यों का विवरण।

Right to information act

भिलाई इस्पात कारखाने के संगठन, कार्य तथा कर्तव्यों का विवरण

स्वतन्त्र भारत में भारी निवेश से इस्पात की अतिरिक्त क्षमता की योजना बनाई गई। निजी क्षेत्र के लिए ये साधन जुटाने कठिन थे। अतः एकीकृत इस्पात कारखानों की स्थापना का कार्य विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र में रखा गया। यह माना गया कि इस्पात तीव्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सोवियत संघ और भारत सरकार ने 2 फरवरी, 1955 को नई दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके अन्तर्गत आरम्भिक 10 लाख टन इस्पात पिण्ड क्षमता का एकीकृत लौह तथा इस्पात कारखाना भिलाई में स्थापित करने का निर्णय किया गया।

भिलाई में कारखाना लगाने के प्रमुख कारण स्थल से 90 किलोमीटर दूर डल्ली-राजहरा में लौह अयस्क, 22 किलोमीटर दूर नन्दिनी में चूना-पत्थर तथा 141 किलोमीटर दूर हिर्रि में डोलोमाइट की उपलब्धि थी। 4 फरवरी, 1959 को तात्कालिक राष्ट्रपति डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद ने प्रथम धमन भट्टी प्रज्ज्वलित कर इस कारखाने का उद्घाटन किया। जल्दी ही सितम्बर 1976 में कारखाने का विस्तार कर इसकी क्षमता 25 लाख टन और फिर 1988 में 40 लाख टन कर दी गई। 40 लाख टन क्षमता विस्तार के दौरान सतत् ढलाई यूनिट और प्लेट मिल पर विशेष ध्यान दिया गया। उस समय इस्पात की ढलाई व गढ़ाई के लिए किसी भी एकीकृत इस्पात कारखाने में प्रयोग की जा रही यह सबसे नई टेक्नोलाॅजी थी।

ढांचा एवं क्षमता

प्राथमिक इस्पात क्षेत्र 

क्षेत्र ढांचा उत्पाद क्षमता
(लाख टन)
कोक ओवन 10 बैटरी +25 मिमी. कोक 33.03
सिंटरिंग प्लांट I 2 सिंटरिंग मशीनें सुपर फ्लक्स सिंटर 20.404
सिंटरिंग प्लांट II 3 सिंटरिंग मशीनें 3 सिंटरिंग मशीनें 31.37
सिंटरिंग प्लांट III 1 सिंटरिंग मशीन 1 सिंटरिंग मशीन 31.97
धमन भट्टियां 7 धमन भट्टियां तप्त धातु
विक्रेय कच्चा लोहा
40.8
6.3
एसएमएस II 3 एल डी कन्वर्टर तरल इस्पात 15
सीसीएस 3 सिंगल स्ट्रैण्ड कंटीनुअस
कास्टिंग मशीनें
स्लैब 11.8
  1 काॅम्बी कास्टर और
4 स्ट्रैण्ड कंटी. कास्टिंग मशीनें
ब्लूम 2.45

तैयार माल क्षेत्र :

बीबीएम 1150 मिमी. कंटी. बिलेट मिल ब्लूम
बिलेट
21.5
15 एमवाईरेल
रेल एण्ड स्ट्र मिल रेल एमएम मिल,
2 स्ट्र. मिलें
रेल की पटिरियां
भारी संरचनाएं
5
2.5
एमएम 350 एमएम क्राॅस कन्ट्री मिल हल्की संरचनाएं
बार एवं राउंड
2.45
2.55
वाॅयर राॅड मिल 4 स्ट्रैण्ड कंटी. मिल वाॅयर राॅड 4.0
प्लेट मिल 3600 मिमी. चैड़ी मिल प्लेट 9