संगठन, कार्य तथा कर्तव्यों का विवरण
सेलम इस्पात कारखाना सेलम, तमिलनाडु, भारत में स्थित स्टेनलैस इस्पात का विश्व श्रेणी का उत्पादक है। सेलम इस्पात कारखाने के उपभोक्ता विश्व के 37 देशों में फैले हैं। सेलम की प्राथमिकताओं में गुणवत्ता सर्वोपरि है। श्रेष्ठ गुणवत्ता के कारण राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में इसके उत्पादकों का स्वागत किया जाता है। सम्पूर्ण कारखाने में आईएसओ 9001:2000 गुणवत्ता विश्वसनीयता प्रणाली तथा आईएसओ 14001 पर्यावरण प्रबन्धन प्रणाली लागू है।
कारखाने की स्थापित कोल्ड रोल्ड स्टेनलैस स्टील काॅयल और शीट उत्पादन क्षमता 70,000 टन तथा हाॅट रोल्ड स्टेनलैस व कार्बन स्टील फ्लैट उत्पादन क्षमता 1,86,000 टन है। सेलम इस्पात कारखाने ने देश में चैड़े कोल्ड रोल्ड स्टेनलैस इस्पात उत्पादों का उत्पादन प्रारम्भ किया है।
यहां विभिन्न विभा के गोल तथा सिक्कों के लिए ‘ब्लेंक’ तैयार करने के वास्ते स्टेनलैस स्टील ब्लेंकिंग सुविधा भी स्थापित की गई है। ‘सेलम स्टेनलैस’ के नाम से विख्यात इसके उत्पाद देश-विदेश के बाजारों में लोकप्रिय हैं तथा सूई के आणविक रिएक्टर बनाने के काम आ रहे हैं।
कारखाने के दो सम्पर्क कार्यालय नई दिल्ली तथा चेन्नई में स्थित हैं। इसके उत्पादों की बिक्री अहमदाबाद, कोयम्बटूर, बंगलूरु, हैदराबाद, बड़ौदा, कोच्ची, चेन्नई, कोलकाता, मुम्बई, नई दिल्ली तथा पुणे स्थित इसके शाखा बिक्री कार्यालयों से की जाती है।