सेल द्वारा अपने नियंत्रण में रखे गए नियम, विनियम, निर्देश, मेनुअल और रिकार्ड जो कर्मचारी अपने कर्तव्य निर्वाहन में प्रयोग करते हैं।

Right to information act

भिलाई द्वारा अपने नियंत्रण में रखे गए नियम, विनियम, निर्देश, मेनुअल और रिकार्ड जो कर्मचारी कर्तव्य निर्वाहन में प्रयोग करते हैं

  1. कार्मिक मेनुअल (इसमें सूचनार्थ/प्रबंधन/कर्मियों के प्रयोग के लिए नियम, विनियम, प्रक्रियाएं लाभ आदि शामिल हैं)। 
  2. कार्मिक गाइड (संगठनात्मक मामलों में कार्यशाला में लाइन मैनेजरों के तुरन्त मार्गदर्शन के लिए हैण्ड पुस्तिका)।
  3. खरीद एवं ठेका प्रक्रिया-2000 (माल की खरीद के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, ठेके जारी करने तथा इससे सम्बद्ध केन्द्रीय सतर्कता आयोग के मार्गदर्शी सिद्धान्तों सहित)। 
  4. लेखा मेनुअल (इसमें सेल/भिलाई द्वारा कार्य में लाई जा रहे लेखा नियम और प्रक्रियाएं बताई गईं हैं। 
  5. सतर्कता मेनुअल (सतर्कता मामलों पर मार्गदर्शी सिद्धान्त)।
  6. नियम शाखा द्वारा जारी परिपत्र (इनमें विभिन्न प्रबन्धन कार्यों के लिए नियत नीतियां, प्रक्रियाएं बताई गईं हैं)।
  7. ओ एण्ड एम द्वारा परिपत्र/प्रक्रियाएं (इनमें विभिन्न प्रबन्धन कार्यों के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाएं, प्रणालियां और तौर-तरीके बताए गए हैं)। 
  8. भिलाई इस्पात कारखाने का गुणवत्ता मेनुअल और इसके अन्तर्गत बनाई गई मानक परिचालन प्रविधियां (एसओपी)। 
  9. भिलाई उत्पादन विभाग का गुणवत्ता मेनुअल और इसके अन्तर्गत बनाए गए एसओपी। 
  10. सुरक्षा मेनुअल। 

सेल कार्मिक मेनुअल

खण्ड 1 मानव संसाधन नीति
1. भर्ती नीति
2. कार्यपालक कार्य निष्पादन समीक्षा प्रणाली
3. कार्यपालक पदोन्नति नीति व नियम
4. चिकित्सा कार्यपालकों के लिए पदोन्नति नीति व नियम
5. गैर कार्यपालकों को कार्यपालक केडर में पदोन्नति एवं पुष्टि के लिए प्रणाली
6. कार्यपालकों के प्रोबेशन और कन्फरमेशन के लिए नीति
7. सेल के भीतर समयबद्ध पोस्टिंग की नीति
8. लिअन और डेप्यूटेशन तथा रिटेंशन
9. डेप्यूटेशन की मानक शर्तें
10. अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को अथवा वहां से सेल में स्थानांतरण पर लाभ
11. विदेशी यात्रा एवं कार्य के सम्बन्ध में नीतिगत मार्गदर्शी सिद्धान्त
12. कार्यपालकों के लिए समय से पूर्व सेवानिवृत्ति योजना।
 
खण्ड II कर्मचारी प्रतिपूर्ति प्रणालियां
13. कार्यपालक वेतन ढांचा
14. गैर कार्यपालक वेतन ढांचा
15. वार्षिक वेतन वृद्धि नियम
16. वेतन निर्धारण नियम
17. नगर क्षतिपूर्ति भत्ता
18. स्थानीय यातायात व्यय
19. यातायात भत्ता नियम
20. सेल अवकाश नियम
21. आकस्मिक अवकाश नियम
22. वेतन की एवज में नकदी
23. अवकाश यातायात रियायत