राउरकेला इस्पात कारखाने द्वारा अपने कार्य निवर्हन के लिए नियत मानक
कारखाने की अनेक यूनिटें/विभाग आईएसओ 9001:2000 गुणवत्ता प्रबन्धन प्रणाली और आईएसओ 14001:2004 पर्यावरण प्रबन्धन प्रणाली (ईएमएस) के अन्तर्गत प्रमाणित हैं तथा इन यूनिटों/विभागों को निर्धारित प्रक्रिया का अनुसरण करना होता है। कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के समय नियत प्रक्रियाएं, नियम, मार्गदर्शी सिद्धान्तों आदि का भी पालन करना होता है।