अधिकारियों व कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्य
अनुसचिवीय कर्मी:
ये कार्यालय कार्य करते हैं तथा टंकण, फाइलिंग, संपर्क, निविदा संबंधी, खरीद, अदायगी, भण्डारों का रखरखाव, मुद्रण, सरकार/सांवैधानिक प्राधिकारियों से समन्वयन, विभागों को सामान्य सेवा तथा प्रत्येक विभाग से सम्बद्ध अन्य कार्य व अन्य क्लर्क/स्टेनोग्राफी से सम्बद्ध होते हैं।
तकनीकी कर्मी:
इनका कार्य कम्पनी की कर्मशालाओं में है तथा ये मशीनें व उपस्कर चलाने, उनकी मरम्मत, उन्हें ठीक-ठाक रखने, गुणवत्ता परखने, उपभोक्ता सेवा सम्बन्धी कार्य करते हैं।