अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अधिकार तथा कर्तव्य
क. अधिकार प्रत्यायोजन
स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड के अध्यक्ष ने अपने कुछ अधिकार राउरकेला इस्पात कारखाने के प्रबन्ध निदेशक को सौंप दिए हैं। ये गोपनीय हैं अतः इनका विवरण नहीं दिया जा रहा है। राउरकेला इस्पात कारखाने के प्रबन्ध निदेशक ने अपने अधिकारों में से कुछ आगे राउरकेला इस्पात कारखाने के कार्यपालकों को सौंपे हैं।
राउरकेला इस्पात कारखाने के प्रबन्ध निदेशक द्वारा कार्यपालकों को सौंपे गए अधिकारियों से सम्बन्धित दस्तावेज संलग्न हैं:-
- प्रत्यायोजित अधिकार - अनुलग्नक-I
- आवास आबंटन नियम - अनुलग्नक- II
- कार्यपालकों तथा गैर-कार्यपालकों के कर्तव्य
विभिन्न विभागों में कार्यपालकों तथा गैर-कार्यपालकों की नियुक्ति विभागों की आवश्यकताओं पर निर्भर होती है। इन्हें अपने-अपने क्षेत्र के कार्य व उत्तरदायित्व निभाने होते हैं तथा अपनी नियुक्ति के विभाग व इस्पात कारखाने के लिए कार्य करना होता है। वे संगठन में लागू नियमों, मार्गदर्शी सिद्धान्तों, प्रक्रिया व प्रणालियों आदि के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हैं। अधिकारों तथा कर्मचारियों के कार्य की रूपरेखा कारखाने की आवश्यकता के अनुरूप होती है तथा कारखाने की जरूरतों के मुताबिक इनमें समय-समय पर परिवर्तन किया जाता है।
कार्यपालकों तथा गैर-कार्यपालकों को उन नियमों/आदेशों का पालन करना होता है जो उनके रोजगार के दौरान लागू होते हैं।
- सेल आचार, अनुशासन तथा अपील नियम - अनुलग्नक- III
- स्थायी आदेश - अनुलग्नक- IV