
श्री प्रिया रंजन इस्पात उद्योग के एक प्रतिष्ठित पेशेवर हैं और वर्तमान में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट में कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) के रूप में कार्यरत हैं। सेल में तीन दशकों से अधिक के अपने समृद्ध कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण और वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। इनमें नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन्स) का दायित्व, साथ ही तकनीकी संचालन, उत्पादन योजना एवं कॉर्पोरेट रणनीति से जुड़े विभिन्न नेतृत्वकारी दायित्व शामिल हैं।
श्री रंजन ने बीआईटी सिंदरी से धातुकर्म (मेटलर्जी) में स्नातक (बी.ई.) की डिग्री तथा आईएमटी गाजियाबाद से वित्त विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी तकनीकी दक्षता को सशक्त प्रबंधकीय कौशल के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने गैर-लौह (नॉन-फेरस) उद्योग में की और मुंबई में लगभग दो वर्षों तक तांबा एवं तांबा मिश्र धातु क्षेत्र में कार्य किया। इसके पश्चात वर्ष 1994 में उन्होंने सेल में पश्चिम बंगाल स्थित आईएसपी, बर्नपुर के स्टील मेल्टिंग शॉप में जूनियर मैनेजर के रूप में सेवा ग्रहण की।
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस्पात निर्माण, उत्पादन, योजना एवं नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में व्यापक अनुभव अर्जित किया। उन्होंने आईएसपी, बर्नपुर के मौजूदा स्टील मेल्टिंग शॉप के विस्तार कार्यों तथा आगामी विस्तार परियोजनाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ईडी (वर्क्स) सचिवालय में तकनीकी सलाहकार के रूप में कार्य किया तथा बाद में नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में लगातार विभिन्न अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों के साथ निकटता से कार्य किया। आगे चलकर वे कॉर्पोरेट कार्यालय में ईडी (ऑपरेशन्स) बने और साथ ही निदेशालय–खान एवं लॉजिस्टिक्स के प्रमुख का अतिरिक्त दायित्व भी संभाला। अपनी निष्ठा, दूरदृष्टि और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर वे क्रमशः उच्च पदों पर आसीन होते हुए वर्तमान नेतृत्वकारी भूमिका तक पहुँचे।
अपने पूरे करियर में श्री रंजन ने इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं, संयंत्र संचालन तथा संगठनात्मक दक्षता में उल्लेखनीय योगदान दिया है। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कार्यालय में अपने सात वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्हें सेल के सभी इस्पात संयंत्रों, खदानों, कोलियरियों, छोटे इकाइयों तथा मोज़ाम्बिक स्थित आईसीवीएल के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने प्रक्रिया दक्षता में सुधार, कोयला मिश्रण अनुकूलन, कच्चे माल की सुरक्षा योजना, खदानों के प्रदर्शन में सुधार तथा सेल की वार्षिक व्यवसाय योजना के आयोजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान दिया।
श्री रंजन की व्यावसायिक रुचियाँ संचालन उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने, नवाचार को बढ़ावा देने, सुरक्षा एवं सतत विकास को प्रोत्साहित करने तथा उत्पादन को दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों और कंपनी की दृष्टि के अनुरूप संरेखित करने में निहित हैं।
प्रतिबद्धता, ईमानदारी और दूरदर्शी सोच के लिए जाने जाने वाले एक सक्षम नेतृत्वकर्ता के रूप में श्री प्रिया रंजन भारत के इस्पात क्षेत्र और औद्योगिक विकास में सेल की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।