सुपरविजन व उत्तरदायित्व सहित निर्णय की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई
परिभाषा:
आरडीसीआईएस: लोहे तथा इस्पात के लिए अनुसंधान एवं विकास केन्द्र
- ईडी (डब्ल्यू): कार्यपालक निदेशक (वक्र्स)
- जीएम (डब्ल्यू): महाप्रबन्धक (वक्र्स)
- एचओडी: डिवीजन का प्रमुख
- सुपरविजन व उत्तरदायित्व सहित निर्णय लेने की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई।
परियोजना तैयार करने, चयन के सम्बन्ध में निर्णय की प्रक्रिया तथा आरडीसीआईएस में स्वीकृति के लिए निश्चित प्रक्रिया है। परियोजना का प्रस्ताव कार्यदल (जिसे परियोजना पर कार्य करना है) के प्रवक्ता द्वारा उपभोक्ता कारखाने से विचार-विमर्श के बाद प्रस्तुत किया जाता है। प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर रखा जाता है और अन्त में सम्बद्ध परियोजना स्वीकृति समिति (पीएसी) परियोजना की प्रस्तुति पर गहन विचार के बाद इसकी सिफारिश करती है। मुख्य कार्यकारी अंततः इसका अनुमोदन करता है।
परियोजना पर कार्य के समय, सम्बद्ध डिविजन प्रमुख द्वारा नियमित समीक्षा के अतिरिक्त निम्न में भी इस पर विचार होता है।
- समीक्षा समिति द्वारा रांची में आयोजित तिमाही निष्पादन समीक्षा (क्यू.आर.पी.) में।
- उपभोक्ता कारखाने के कार्यपालक निदेशक (डब्ल्यू)/जीएम (डब्ल्यू) की कारखाना समीक्षा समिति की बैठक में।
- मुख्य कार्यकारी निदेशक भी समय-समय पर सभी परियोजनाओं के प्रमुख मुद्दों पर विचार करते हैं।