सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए

Press Release
नई दिल्ली

नई दिल्ली, 10अगस्त, 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं।

प्रमुख बिन्दु :

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का प्रदर्शन (स्टैंडअलोन) एक नज़र में:

 

 

इकाई

Q1 22-23

Q4 22-23

Q1 23-24

क्रूड स्टील उत्पादन

मिलियन टन

4.33

4.95

4.67

विक्रय

मिलियन टन

3.15

4.68

3.88

प्रचालन से आय

करोड़ रुपये

24,029

29,131

24,358

ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई (एबिटडा)

करोड़ रुपये

2,606

3,401

2,090

कर चुकाने से पहले का लाभ

करोड़ रुपये

1,038

1,480

202

कर चुकाने के बाद का लाभ

करोड़ रुपये

776

1,049

150

कंपनी ने मौजूदा तिमाही के दौरान उत्पादन और विक्रय में अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय मात्रा में क्रमश: 8% और 23% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के उत्पादन में वृद्दि के बावजूद, स्टील की कीमतों में गिरावट के चलते, कंपनी ने कारोबार (टर्नओवर) में 1% की वृद्धि हासिल की है।

कोकिंग कोयले की कीमतों की स्थिरता और देश में स्टील की खपत में लगातार बढ़ोत्तरी कारण बाजार के सकारात्मक रुख से आगे चलकर कंपनी का लाभ या मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी मीडयम टर्म में लाभप्रदता बढ़ाने के लिए debottlenecking करने की दिशा में काम कर रही है और इसके साथ ही दक्षता सुधार परियोजनाएं भी अपना रही है।

SAIL/PR/09/2023-24 Date: 10.08.2023

Press Release No
सेल/पीआर/09/2023-24