दो अथवा दो से अधिक व्यक्तियों की ऐसी संस्थाएं, मण्डल, परिषदें, समितियां जो इसे परामर्श देने के लिए गठित की गई हों और क्या इन मण्डलों, परिषदों, समितियों तथा अन्य संस्थाओं में जनता भाग ले सकती है या इनकी बैठकों के संक्षिप्त कार्रवाई विवरण जनता को उपलब्ध हैं
इस प्रकार की संस्थाओं का गठन स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड के निगमित स्तर पर किया जाता है। ये संस्थाएं हैं: इस्पात के लिए राष्ट्रीय संयुक्त समिति, उत्पादन तथा उत्पादकता पर समिति, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण पर संयुक्त समिति आदि।
भिलाई इस्पात कारखाने में प्रबन्धन और कर्मचारियों के प्रतिनिधि इन समितियों में भाग लेते हैं तथा निर्णय करने की प्रक्रिया से सम्बद्ध रहते हैं। समितियों में लिए गए निर्णय कारखाना स्तर पर लागू किए जाते हैं।
सह उद्योगों के विकास तथा अपने क्षेत्र में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संगठन के प्रयासों के समर्थन के लिए एक कारखाना स्तरीय समिति नियमित रूप से कार्य कर रही है। इसमें भिलाई इस्पात कारखाने के सदस्य, स्थानीय उद्योगों के प्रतिनिधि और राज्य सरकार को स्थान दिया गया है।