केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संगठन (सीसीएसओ)

Central Coal Supply Organization

केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संगठन (सीसीएसओ), झारखंड के धनबाद जिले में स्थित सेल की एक यूनिट है। इसके कोलकाता, असनसोल, आद्रा और बिलासपुर में शाखा कार्यालय हैं। अपनी कुशल जनशक्ति के साथ सीसीएसओ सेल के इस्पात कारखानों, भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, बोकारो तथा इस्को स्टील प्लांट को दैनिक आधार पर स्वदेशी धुला हुआ कोयला और बायलर क्वालिटी का कोयला पहुंचाता है। इस कार्य के लिए यह भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), धनबाद; सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची; वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डबल्यूसीएल), नागपुर; ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), संक्टोरिया (पश्चिम बंगाल); दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर; महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल), सम्बलपुर (उड़ीसा) तथा विभिन्न रेलवे क्षेत्रों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखता है। 

सीसीएसओ के प्रमुख कार्य हैं : 

  • अपेक्षित सेंपलिंग और विश्लेषण से लदान बिन्दुओं पर कोकिंग कोयले की वास्तविक क्वालिटी का मूल्यांकन
  • परिवहन के दौरान हानि कम से कम करने के लिए कोयला रेक के लदान और उसे तोलने के समय पूरी तरह नजर रखना
  • धुले हुए कोयले की उपलब्धि बढ़ाने के लिए बीसीसीएल और सीसीएल से टाटा और चासनाला धावनशालाओं तक खनिज कोयला लाने-ले जाने का कार्य
  • कोयला कंपनियों के साथ दीर्घकालीन और लघु अवधि समझौतों को अंतिम रूप देना
  • कोयला कंपनियों को केंद्रीयकृत अदायगी और निपटान
  • विभिन्न कोकिंग कोयले के संबंध में केन्द्रीय खानों और ईंधन अनुसंधान संस्थान, दिगवाडीह तथा आरडीसीआईएस, रांची से प्रयोग के बारे में अध्ययन