अपने कार्यों के निर्वाह के लिए भिलाई इस्पात कारखाने द्वारा नियत मानक
भिलाई इस्पात कारखाने के सभी कार्य आईएसओ: 9001ः2000 मानकों के अनुरूप हैं। आईएसओ मानक सम्पूर्ण उत्पादन क्षेत्र पर तथा सह-कार्य जैसे प्रशिक्षण और विकास, जो कारखाने को सेवा उपलब्ध कराते हैं, पर आधारित हैं।
तकनीकी-आर्थिक मानक की मात्रा प्रत्येक विभाग के समग्र उत्पादन क्षेत्र के लिए नियत की गई है और ये मानक विभिन्न गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन करते हैं। प्रति वर्ष ये मानक तुरन्त जानकारी देने के लिए प्रकाशित किए जाते हैं।
इसी प्रकार भिलाई इस्पात कारखाने के कार्मिक विभाग को मानव संसाधन आयोजन, भर्ती, कार्य-स्थल की बदली, प्रबन्धकीय प्रणाली, मानव संसाधन सूचना प्रणाली, औद्योगिक संबंध, अनुशासन प्रबन्धन, कर्मचारी सेवाएं और संचार भी आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त है जिसके परिणामस्वरूप आज सम्पूर्ण मानव संसाधन कार्य चल रहे हैं। ये नियत मानक परिचालन विधियों व मानकों के अनुरूप हैं।
प्रत्येक मानक परिचालन विधि (एसओपी) के अन्तर्गत समय-सीमा नियत की गई है तथा कार्य करने के लिए उत्तरदायित्व भी निश्चित किया गया है। विभागाध्यक्ष नियमित रूप से इसकी समीक्षा करते हैं तथा एमआर स्तर व आन्तरिक तथा प्रमाणीकरण लेखा परीक्षकों द्वारा मानकों से हटने के प्रमाणों को पहचान कर तुरन्त उपयुक्त उपाय किए जाते हैं।
अभी आईएसओ की परिधि में न आने के बावजूद भिलाई इस्पात कारखाने के सभी विभागों जैसे वित्त, सामग्री प्रबन्धन, परियोजना आदि विभागों के लिए आन्तरिक मानक व मानदण्ड तय किए गए हैं।